विद्यार्थियों को किया गया स्मार्टफोन वितरित ,

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 23, 2022
171

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकरांव शादियाबाद में विगत दिवस आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने प्रबन्धक समर बहादुर सिंह व अन्य अतिथियों के साथ विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे मुस्कान बिखर गई। मुख्य अतिथि ने शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में तकनीकी ज्ञान के बगैर मानव का जीवन यापन करना अत्यंत ही कठिन है। हमारे जीवन में जबसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस आया है, तब से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है। गूगल, यू-ट्यूब, ट्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां आसानी से एकत्रित कर सकते हैं। नोडल अधिकारी जखनियां के बीडीओ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीक बहुत ही लाभदायक है। अध्यक्षता कर रहे भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छेलाल ने इस डिवाइस का कभी दुरूपयोग नहीं करने का आह्वान करते हुए साइबर क्राइम से सजग रहने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्रबन्धक समर बहादुर सिंह ने छात्र-छात्राओ का आह्वान करते हुए कहा कि इस डिवाइस को अपना कैरियर संवारने के लिए इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि इससे युवा तकनीकी रूप से मजबूत होंगे और उन्हें ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. चंद्रकेश कुशवाहा, विनोद सिंह, रोहित सिंह, विवेक सिंह, अभिमन्यु, नीना प्रजापति, गिरेंद्र, रम्मन आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रबन्धक समर बहादुर सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?