समिति द्वारा सम्बंधित बालगृह को किया गया निर्देशित,बच्चों के भोजन की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान

By: Izhar
Nov 22, 2022
161

गाजीपुर :  आश्रय गृहों के निरीक्षण के लिए गठित की गयी समिति के अध्यक्ष, श्री राकेश कुमार.टप्प्, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो न्यायालय, कक्ष सं0-1, गाजीपुर, सदस्या श्रीमती कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं सदस्या, कु0 साधना कुमारी, न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) फास्ट ट्रैक कोर्ट, कक्ष संख्या-01, गाजीपुर द्वारा संरक्षण गृहों का निरीक्षण एवं Sensitization for eradication of Drugs, Smoking and Alcoholism     विषय पर शिविर का आयोजन किया गया।

स्व0 शिवपूजन पाठक बालगृह ;बालिकाद्ध रस्तीपुर, सैदपुर, गाजीपुर सैदपुर में उपस्थिति पंजिका के अनुसार कर्मचारी कार्यरत थे। संस्था में आवासित बालिकाओं की संख्या उपस्थिति पंजिका दिनांक 22.11.2022 के अनुसार उपस्थित रही। समिति द्वारा आवासित बालिकाओं के लिए भोजन, स्वच्छता एवं ठण्ड से बचाव के लिए कपडे़ तथा कम्बल/रजाई का समुचित प्रबंध हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।

पं0 भोलानाथ मिश्र, बालगृह (बालक) बड़गांव, मखदूपुर, सैदपुर, गाजीपुर के उपस्थिति पंजिका के अनुसार कर्मचारी कार्यरत थे। संस्था में आवासित बालकों की संख्या, उपस्थिति पंजिका दिनांक 22.11.2022 के अनुसार पूर्ण पायी गयी। समिति द्वारा सम्बंधित बालगृह (बालक) को निर्देशित किया गया कि वे बच्चों के भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें एवं साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। समिति द्वारा अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करते हुए बालगृह में दवा की उपलब्धता, जांच के संबंध में जानकारी ली गई। बालगृह में किसी भी बालक द्वारा किसी उत्पीड़न अथवा परेशानी का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।

राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर का निरीक्षण किया गया किया गया। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे, तथा आवासित किशोर उपस्थिति पंजिका दिनांक 22.11.2022 के अनुसार सभी उपस्थित पाये गये। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर को निर्देशित किया गया कि शौचालय में साफ-सफाई एवं हार्पिक, साबुन, हैण्डवाश, मच्छरों के लिए छिड़काव तथा ठण्ड से बचाव के लिए कपडे़ तथा कम्बल/रजाई आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें किसी भी बालक द्वारा किसी उत्पीड़न अथवा परेशानी का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। समिति द्वारा Sensitization for eradication of Drugs, Smoking and Alcoholism  विषय पर बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है जो हमारे शरीर में कई बीमारियों को दावत देता है साथ ही साथ यह हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर बनाता हैं। नशे की लत समाज एवं परिवार में कभी-कभी हिंसा का कारण भी बन जाती है।वन स्टाप सेंटर, सरकारी हास्पिटल, गोराबाजार, गाजीपुर का निरीक्षण दौरान उपस्थिति पंजिका के अनुसार कर्मचारीगण उपस्थित पायी गयी तथा वन स्टाप सेंटर, सरकारी हास्पिटल, गोराबाजार, गाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षकर्मी/होमगार्ड उपस्थित थें। मुख्य द्वार, परामर्श कक्ष, हाल, बाथरूम एवं शौचालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था के लिए समिति द्वारा प्रभारी सेंटर मैंनेजर को निर्देशित किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?