To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : तनवीर खान
गाजीपुर : साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (अंग्रेजी माध्यम) का आयोजन नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद,गाजीपुर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं गांधी शती स्मारक पी.जी.काॅलेज गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो.अमरनाथ राय ने मां सररस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अतिथिद्वय ने विगत 38 वर्षों से बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के संस्था द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को मुखरित व उजागर किये जाने के प्रयासों की प्रशंसा की।चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर इण्टरमीडिएट तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।कनिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत कक्षा 4 से 6,मध्यम वर्ग में कक्षा 7 व 8,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा 9 व 10 एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कनिष्ठ वर्ग हेतु 'यदि मैं अपने विद्यालय का प्रधानाचार्य होता' विषयक प्रतियोगिता में द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह ने प्रथम एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.साक्षी मौर्या व कु.मिसबाह फातिमा ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।मध्यम वर्ग हेतु 'बच्चों के लिए मोबाइल फोन आवश्यक है' विषयक प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल की कु.भाव्या राय ने प्रथम,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.संतृप्ति शर्मा ने द्वितीय एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.अतिधान्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन दो वर्गों के निर्णायक-मण्डल में पंकज राय,आयुषी राय एवं जीतेन्द्र कुमार थे।
ज्येष्ठ वर्ग हेतु 'मैदानी जीवन पहाड़ के जीवन से बेहतर है' विषयक प्रतियोगिता में शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.जिक्रा खातून ने प्रथम एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल के आयुष कुमार त्रिपाठी व कु.मनस्वी राय ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग हेतु 'प्राकृतिक साधनों का दुरूपयोग और हमारा जीवन' विषयक प्रतियोगिता में समता पब्लिक स्कूल की कु.निशा ने प्रथम,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.शुभांगी राय ने द्वितीय एवं शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.जाकिया खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन दो वर्गों के निर्णायक-मण्डल में डाॅ.अभिषेक कुमार,अदिति चटर्जी एवं डाॅ.जितेन्द्र कुमार सिंह थे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डाॅ.कृष्णानन्द चतुर्वेदी,डाॅ.रविनन्दन वर्मा,शशिकांत राय,राघवेन्द्र ओझा,बद्रीश श्रीवास्तव,आशुतोष पाण्डेय,हर्षित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।संचालन अनुश्री एवं परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने किया।अंत में संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। प्रभाकर त्रिपाठी-संगठन सचिव
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers