जिला स्तरीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 21, 2022
221


गाजीपुर : जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म षताब्दी समारोह के षुभ अवसर पर दिनांक 21-11-2022 को जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमें कुल 08 टीमो ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री आकाष कुमार उपजिलाधिकारी गाजीपुर के द्धारा किया गया। इस अवसर पर श्री सर्वदेव सिंह यादव (सेवानिवृ क्रीड़ा अधिकारी), ग्यासूद्वीन अहमद जिला सचिव हॉकी, अमरजीत सिंह जिला सचिव एथलेटिक्स संघ, मोईन खान, श्री सुदामा राम, क0 सहायक, श्रीमती संगीता यादव फुटबाल प्रषिक्षिका ,जैनेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में श्री अरविन्द यादव ,क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुओं व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


मैच संचालन श्री राकेष कुमार द्वारा किया गया। आज 04 मैच हुआ प्रथम मैंच गोराबाजार बनाम उतरौली जिसमें उतरौली 01-00 से विजयी रही, द्वितीय मैंच कुर्रा बनाम अटवॉ फतेहपुर जिसमें कुर्रा 06-00 से विजयी रही, तीसरा मैंच नेहरू स्टेडियम बनाम सिकन्दरपुर जिसमें नेहरू स्टेडियम 02-01 से विजयी रही, चौथा मैंच राधिका इण्टर कालेज बनाम एम0एच0 स्कूल जिसमें एम0एच0 04-02 से विजयी रही, जिसका सेमीफाईनल व फाईनल मैंच दिनांक 22-11-2022 को खेला जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?