सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने यातायात के लिए किया जागरूक

By: Izhar
Nov 21, 2022
241


जिले में यातायात सप्ताह का चल रहा है माह।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

दिलदारनगर : (गाजीपुर) सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे मानव सड़क सुरक्षा मिशन एवं बाइकर बचाओ मुहिम के तहत किया जा रहा जागरूक, जिले में चलाए जा रहे यातायात माह को प्रभावी बनाने के लिए सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा फूल्ली दुर्गा मंदिर के पास में दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाने, ट्रिपल सवारी न चलने और सभी कागज़ात साथ रखने के लिए पर्ची बांटकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रज़ा ने कहा कि जीवन की सुरक्षा से बढ़कर कोई जरूरी कार्य नहीं है। जब भी घर से निकले तो हेलमेट जरूर लगाएं। कैप्टन सुब्बा सिंह यादव लोगो जागरूक करते अपने भी हेलमेट लगाइए साथ पांच लोगों को लगाने के लिए जागरूक भी करें , ने बताया कि कुछ वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हैं।। इससे वे अपना और दूसरों का भी जीवन खतरे में डालते हैं। इससे बचने की जरूरत है।राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के राष्ट्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ तोहिद अंसारी ने कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी ट्रिपल सवारी वाहन न चलाएं। गाड़ी का नियमित चेकअप कराएं। इस अवसर पर अंजनी कान्त पाठक, मोहम्मद आसिम,रवि श्रीवास्तव,आशू कुमार, निजामुद्दीन, निलेश,झब्बू राय,  आदि लोग उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?