जिला कारागार द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का, किया गया आयोजन

By: Izhar
Nov 19, 2022
235


गाजीपुर : जिला कारागार में बंदियों को मानसिक अवसाद से उबारने के लिए जिला कारागार द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें निरुद्ध कैदियों ने कवियों की कविताओं को सुन खूब ठहाके लगाए।

शुक्रवार को जिला कारागार की तरफ से कारागार में निरुद्ध कैदियों के मनोरंजन, ज्ञानवर्धन एवं तनाव से दूर रखने के लिए जेल प्रशासन द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा सचिव कामायनी दुबे एवं कारागार अधीक्षक और हरिओम शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात ओज के सुपरिचित कवि हेमंत निर्भीक ने अपनी देशभक्ति की कविता "तिरंगे में लिपटकर देख तेरा लाल आया है, जिसे नालायक कहती थी वतन के काम आया है" जैसी कई कविताओं से बंदियों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। उन्होंने महाराणा प्रताप और वीर अब्दुल हमीद शीर्षक से आधारित देश भक्ति की कविता सुना कर मंच को ऊंचाई प्रदान की। संचालक के उद्घोष पर प्रसिद्ध हास्य कवि फजीहत गहमरी के माइक पर आते ही जोरदार तालियां बजने लगी। फजीहत गहमरी ने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए कहा  "इस तरह ताव खाने से क्या फायदा, हाय तौबा मचाने से क्या फायदा। जिसकी पैदाइशी पूछ कुत्ते सी हो, तेल कितनों लगाने से क्या फायदा" पर खूब तालियां बजी। इसके अलावा देश के ढोंगी साधु संतों एवं बुढ़ापे में शादी किये भजन गायक अनूप जलोटा सहित तथाकथित राजनेताओं पर जब व्यंग्य किया तो बंदियों सहित उपस्थित लोगों की खूब तालियां बजीं। छायावाद के प्रतीकों के माध्यम से डिप्टी जेलर आर एस यादव  ने आत्मा और परमात्मा को दर्शाते हुए बहुत ही प्यारा गीत पढ़ा। उनकी रचना "मेरे उर स्थल में प्रिय तेरा मनुहार बसे" छायावाद की अपनी कविता सुनकर सबका मन मोह लिया। धर्मेंद्र मास्टर साहब ने जीवन संघर्ष को दर्शाते हुए अपनी खूबसूरत रचना लोगों को सुनाकर वाहवाही लूटी। उनकी रचना "न जीत लिखा है ना हार लिखा है, संघर्षों के आंगन में हमने जीवन का बस प्यार लिखा है" सुनाकर लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओज कवि मिथिलेश गहमरी ने अपनी कई कविताओं से काफी देर तक शमां बंधा।उनकी रचना "बदल इतनी सी हो जाये इबादत के रिवाजों में,खुदा के साथ ईश्वर भी रहे शामिल नमाजों में" पर खूब वाहवाही मिली।इसके अलावा बादशाह रही,झरना मुखर्जी आदि रचनाकरों ने अपनी कविता से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।अंत में जिला कारागार अधीक्षक हरिओम शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?