सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई आकस्मिक छापेमारी

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 16, 2022
180


छापेमारी में 9 कर्मचारी मिले अनुपस्थित एक अस्पताल पर लटका मिला ताला

ग़ाज़ीपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 9 नवंबर को सभी एसीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने निर्देश दिया गया था। साथ ही साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों को पूर्व से सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया था। जिस के क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ जनपद के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें  कुल 17 स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें एक अस्पताल पर दोपहर 2 बजे ताला बंद मिला, कुल 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि उनके द्वारा दो हेल्थ वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिसमें से महाराजगंज सेंटर पर 2 दिन से सीएचओ गायब मिली। जिसका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा उनके द्वारा बिरनो और मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। जहां तक कुल 6 स्टाफ अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन रोका गया। एसीएमओ डॉ मनोज कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर का निरीक्षण किया गया। जहां पर सभी उपस्थित पाए गए। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेदनीपुर  दोपहर के 2 बजे पहुंचे जहां पर ताला लटका मिला। जिन के सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया गया वही तीन हेल्थ वैलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया सभी दुरुस्त पाया गया।

एसीएमओ डॉ एसडी वर्मा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया और हेल्थ वैलनेस सेंटर अलीपुर मदरा का निरीक्षण किया गया। सभी को सही पाया गया ।। इसके अलावा एसीएमओ डॉ जय नाथ सिंह के द्वारा हेल्थ वैलनेस सेंटर जयंतीदासपुर और बघोल का निरीक्षण किया गया और यहां पर भी सब कुछ सही पाया गया। डॉ एस के मिश्रा के द्वारा हेल्थ वैलनेस सेंटर सिकंदरपुर और उपकेंद्र करंडा का निरीक्षण किया गया जहां पर सब कुछ दुरुस्त मिला।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?