लम्बित पत्रावलियों के निष्पादन हेतु अपर जिलाधिकारी बैठक हुई संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2022
139


गाजीपर : वन स्टाप सेन्टर गाजीपुर के कैन्टीन संचालन तथा रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अर्न्तगत लम्बित पत्रावलियों के निष्पादन हेतु अपर जिलाधिकारी  की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई। महिला सम्मान कोष अर्न्तगत कुल पॉच पत्रावली समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। समिति द्वारा एक-एक पत्रावलियों का गहन अवलोकन किया गया जिसमें से दो पत्रावलियां नियमानुसार पात्रता के श्रेणी में पायी गयी प्रत्येक को समिति द्वारा तीन- तीन लाख रूपये दिये जाने का निर्णय लिया गया इसी प्रकार वन स्टॉप सेन्टर अर्न्तगत कैन्टीन संचालन हेतु सात आवेदन पत्र सापेक्ष एक आवेदन अनुभव के आधार पर कैन्टीन संचालन किये जाने हेतु विकास स्वयं सहायता समूह गोराबाजार गाजीपुर का चयन किया गया। बैठक मे अशोक कुमार सिंह प्रभारी महिला प्रकोष्ठ गाजीपुर, संजय कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी, शिव शंकर क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रणी बैंक यू0बी0आई0 गाजीपुर, डा0 एस0डी0 वर्मा डी0सी0एम0ओ0 गाजीपुर, डा0 तारकेश्वर वरिष्ठ परामर्शदाता महिला चिकित्सालय गाजीपुर, भैया प्रेमचन्द्र अभियोजन अधिकारी, डॉ0 अनुपमा राय चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज गाजीपुर, डॉ0 वी0डी0 मिश्रा से0नि0 एसोशिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग पी0जी0 कालेज, एवं रामविलास यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।  


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?