108 एंबुलेंस में कन्या ने लिया जन्म

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2022
172

ग़ाज़ीपुर : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा लगातार गर्भवती के लिए लाभकारी साबित होता दिख रहा है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला सदर ब्लाक के मोहनपुरवा में जहां पर 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे। उसके बाद गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। गर्भवती ने कन्या को जन्म दिया।

108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर ब्लाक के मोहनपुरवा से सोमवार को 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया।  बताया गया कि श्वेता पत्नी विनय को प्रसव पीड़ा है। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लाल बहादुर शर्मा और पायलट रामप्रकाश बताए गए लोकेशन पर पहुंचे । गर्भवती और उनके परिजनों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर एंबुलेंस के अंदर ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और परिवार की महिलाओं के द्वारा प्रसव कराया गया। जहां पर गर्भवती ने कन्या को जन्म दिया। जिसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?