बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का किया आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2022
257


By : तनवीर खान 

दिलदारनगर : (गाजीपुर) डालिम्स सनबीम स्कूल, रकसहाँ, दिलदारनगर, जिला गाजीपुर (उoप्रo) के प्रांगण में बाल दिवस' ( पं0 जवाहर लाल नेहरू जयन्ती ) के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जैसे सीनियर (कक्षा 9 से 12 ) एवं जूनियर कक्षाओं (कक्षा 4 से 8) की फुटबाल प्रतियोगिता हुई जिसमें सीनियर में ग्रीन हाउस तथा जूनियर में ब्लू हाउस विजेता रहे। बालिकाओं के बैडमिंटन प्रतियोगिता में रेड हाउस सीनियर में तथा ग्रीन हाउस जूनियर में विजेता रहीं। नर्सरी के बच्चों का आलू दौड़, बॉल पासिंग एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, मेडल एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मु० शकील खाँ (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, रकसहाँ), विद्यालय के माननीय प्रबन्धक महोदय मु० साकिब खाँ, उप-प्रबन्धक मु० औरंगजेब खाँ, प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार पाण्डेय, काउन्सर महोदय श्री राजेश कुमार सिंह तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकागण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?