नकली जैस्मिन हेयर ऑयल के धंधे का भंडाफोड़,

By: Izhar
Nov 11, 2022
194

सेवराई : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक मकान से नकली हेयर ऑयल के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है । कंपनी के जांचकर्ता और पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में दो धंधेबाजों के साथ भारी मात्रा में शीशियों में भरा जैस्मिन तेल , खाली डब्बा और रैपर बरामद किया गया है। गुरुवार की दोपहर ढाई बजे मैरिको कंपनी के जांचकर्ता और स्थानीय पुलिस ने गांव के वीरेंद्र के घर छापेमारी की तो यहां से बड़ी मात्रा में शीशियों में भरा जैस्मिन का रैपर लगा हेयर ऑयल के साथ अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस की कार्रवाई देखकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मौके से पुलिस ने जैस्मिन  की 1107 तेल भरी शीशी, 1705 खाली शीशी और 29 हजार स्टीकर भी बरामद हुआ। मैरिको कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता  रंजीत सिंह और गोपाल झा का कहना था कि कंपनी को काफी दिनों से बाजार में नकली तेल बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इसकी रेकी कराई जा रही थी। मामला स्पष्ट होने के बाद आज यह कार्यवाही की गई है। छापेमारी करने वाली टीम में कोतवाल पवन उपाध्याय, एसआई मनोज तिवारी , देव बहादुर सिंह आदि शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि नकली तेल बनाने के काम का भंडाफोड़ करते हुए पिता-पुत्र को पकड़ा गया है। कंपनी द्वारा तहरीर दिए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?