दिलदारनगर सनबीम विद्यालय वार्षिकोत्सव लक्ष्य 2022 के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

By: Izhar
Nov 10, 2022
195


सेवराई : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर में सनबीम विद्यालय दिलदारनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को वार्षिकोत्सव लक्ष्य 2022 के आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्सव के शीर्षक द्वारा यह प्रदर्शित होता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। साथ ही साथ ऐसे पक्षों को भी दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर हम वस्तुस्थिति से पूर्ण रूप से अवगत हो पाते है। सनबीम दिलदारनगर के सुसज्जित परिसर में रंगमंच पर रंग-बिरंगी पोशाकों में सुसज्जित बच्चों ने अपनी कला से दर्शको का मन मोहा।  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व वर्तमान जमानियाॅ विधायक श्री ओमप्रकाश सिंह तथा डी0 एच0 के0 एडुसर्व के चेयरमैन दीपक मधोक और निदेशक श्रीमती भारती मधोक  के द्वारा दीप प्रज्ज्वल्लित करके किया गया।


अतिथियों का सत्कार तथा विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य तथा निदेशक का सम्मान विद्यालय के  निदेशक  नवीन कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह द्वारा किया गया।विद्यालय की शैक्षणिक व शिक्षा संबंधी प्रत्येक कार्यों व उनसे सम्बन्धित वर्ष भर की गतिविधियों का आंकड़ा और अन्य उपलब्धियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य  दीपक कुमार साव द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम स्वर प्रवाह और अभिवादन नृत्य के द्वारा वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व अभिभावकों का सम्मान किया गया।


संगीत विभाग स्वर प्रवाह से छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए उपस्थित जनसमूह को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कक्षा नर्सरी से केजी-2 के बच्चों द्वारा गोल्डेन ग्लिटर्स डांस से कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनसमूह का मनमोह लिया। काव्या शर्मा कक्षा-3 दिव्यांशी, परिनिति राय कक्षा 4  के छात्रों द्वारा नेवर गिव अप डांस ने कार्यक्रम में चार चाॅद लगा दिया। कार्यक्रम में कक्षा 2 के छात्र मोहम्मद जाकी अहमद के द्वारा दी गोल्डेन जर्नी आफ सनबीम के बारे में जानकारी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में प्रेम साव, तल्हा, यशश्वी आदि छात्रों के द्वारा डैजलिंग स्टार्स नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 3 के छात्र अर्श खान वारसी, श्वेता यादव कक्षा 4 आयजा खान कक्षा 5 और कक्षा 7 के छात्र शिवेन गुप्ता द्वारा कव्वाली रूबरू से मंच पर समा बाॅध दिया।

कार्यक्रम में कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों द्वारा प्रेरणा- जर्नी आॅफ अ गर्ल  प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया। फोक राकर्ज गीत से कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन रोमांच से भर दिया। 10वी के छात्रों द्वारा राॅक बैण्ड ( द लक्ष्य ) की प्रस्तुति से सबको प्रशंसा से भर  दिया।कार्यक्रम के अन्त मे एलटीए ( डिवोटेड टु स्प्रीड लाइट) का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा ग्रुप मे फोटोग्राफी की गई।  

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  ओमप्रकाश ने सनबीम दिलदारनगर में आयोजित कार्यक्रम के अत्यन्त सुंदर प्रदर्शन को देख भाव-विभोर होते हुए यह कहा कि सनबीम दिलदारनगर का शिक्षा के क्षेत्र में ही नही अपितु हर एक क्षेत्र में अत्यंत विशिष्ट स्थान है वही आगे चलकर इस क्षेत्र मे शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों को परिपूर्ण करेगा। कार्यक्रम की इस तरंग में हमारे मुख्य अतिथि दीपक मधोक ने अपने साकारात्मक विचारों से छात्रों में उर्जा का संचार करते हुए छात्रों एवं अभिभावको को कहा कि सनबीम दिलदारनगर आपके आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा इसका मैं पूरा भरोसा देता हू।

अंत में विद्यालय के चेयरमैन के. पी. सिंह  ने वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथियों सहित सभी अभिभावकों व छात्रों] अध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एवं उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा 8 की छात्राएं आकांक्षा और एंजल जायसवाल ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर, श्रीमती शोभा सिंह, नवीन सिंह, प्रवीन सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव व सनबीम दिलदारनगर एवं गाजीपुर के अध्यापकगण व कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?