जर्जर एलटी तार टूट कर गिरने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत,

By: Izhar
Nov 08, 2022
200


सेवराई : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली क्षेत्र के सेवराई गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दरवाजे पर झाड़ू लगाते समय एलटी तार टूट कर एक व्यक्ति के ऊपर गिर गया। घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पास में बंधी हुई दो बकरिया भी करंट की जद में आने से मर गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बिजली विभाग को देते हुए बिजली आपूर्ति बंद कराई गई वही व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

सेवराई गांव के चीरा का पोखरा निवासी सोनू राजभर (35) पुत्र अयोध्या राजभर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीवीकोपार्जन करते हैं। मंगलवार की सुबह रोज की भांति दरवाजे पर साफ सफाई के लिए गली में झाड़ू लगा रहे थे। कि तभी ऊपर से गुजरा जर्जर एलटी तार टूटकर उनके ऊपर ही गिर गया। जिससे वह छटपटाने लगे। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह लाठी से मारकर तार को उनसे अलग कराया। वहीं पास में बंधी दो बकरियां भी करेंट की जद आने से मौत हो गई।

गंभीर रूप से झुलसे सोनू राजभर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिवारीजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी रीमा देवी और मां तेतरी देवी की रो रो कर बुरा हाल है। सोनू चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। इसके 2 पुत्र सूरज 8 वर्ष एवं शिवम 5 वर्ष हैं। पिता की मौत के बाद परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या आ गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को जर्जर तार बदलने की सूचना दी गई। लेकिन उनके द्वारा इसे नहीं बदला गया जिससे आज यह हादसा हो गया और एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। लोगों ने बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस बाबत अधिशासी अभियंता जमानिया विद्युत वितरण खंड चतुर्थ हेमंत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर जेई व संबंधित लाइनमैन को भेजा गया है जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?