पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2022
204


ग़ाज़ीपुर : जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा  अपराध व अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों के क्रम थाना दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत मलेठी मोड़ के पास थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि दो बाइक सवार बदमाश पुलिस को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए थाना बिरनो की तरफ भागने लगे थाना प्रभारी दुल्लहपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाश का पीछा किया गया , स्वाट टीम व बिरनो पुलिस द्वारा थाना बिरनो क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर के पास चेकिंग की जा रही थी सूचना पर उन दोनो बदमाश की घेराबंदी का प्रयास करते हुए पुलिस टीमो के द्वारा बिरनो दुल्लापुर रोड पर सेनोबांध के पास घेराबंदी की गयी, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अरविंद कुमार यादव को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरे बदमाश द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया घायल बदमाश अरविंद कुमार यादव को सीएचसी अस्पताल बिरनो में भर्ती कराया गया है। अन्य छानबीन और विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त अरविंद के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस मय दो अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ एक बैग जिसमें ₹105000 रुपए नगद बरामद हुआ। उन्होंने ने बताया कि 01नवम्बर को विरनो थाना क्षेत्र के इनवा चट्टी पर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से तमंचा के बल पर चार लाख रूपये लूट लिया था। पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी । अरविंद शातीर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ में जिला के चिरैयाकोट में मधुबन सहित दुल्लहपुर में दस अपराधीक मामले दर्ज हैं ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?