ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को बदमाशों ने तमंचा सटाकर की लाखों की लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2022
156


गाजीपुर : बिरनो थाना क्षेत्र के इनवा चट्टी पर मंगलवार की सुबह ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक शाखा के संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर साढे तीन लाख रुपये  नकद व लैपटॉप की किये लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की घटना से चट्टी पर दहशत फैल गयी।मौके पर पहुचें पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले का खुलासा करने के लिए सम्बन्धित लोगो को निर्देशित किया। मंगलवार की सुबह बिरनो थाना क्षेत्र के भीखरपुर गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामाशीष यादव अपने घर से साढे तीन लाख व लैपटॉप लेकर बाइक से इनवा चट्टी पर सहज जनसेवा केंद्र खोलने के लिए पहुँचा ।अभी वह ग्राहक सेवा केंद्र के शटर का ताला खोल ही रहा था तब तक पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोस बदमाश वहाँ पहुँच गए। तमंचा सटाकर रुपये से भरा बैग एवं लैपटॉप लेकर हंसराजपुर के तरफ भाग गए। बैग छीनने के दौरान रामशीष यादव लुटेरों से भिड़ गया लेकिन तमंचा से गोली मारने की धमकी पर भयभीत होकर शांत हो गया। रामशीष यादव ने बताया की प्रतिदिन की तरह घर से चट्टी पर नियत समय पर पहुँचा था।सोमवार को युनियन बैंक बिरनो से तीन लाख पचास हजार रूपए निकाला था और पचास हजार रूपए खाता धारको के द्वारा प्राप्त हुआ था ।जिसको लेकर शटर को खोल ही रहा था की जयरामपुर के तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोस बदमाश आये और बैग छीनने लगे जिसका विरोध करने पर मारपीट कर रूपये से भरा बैग और लैपटॉप ले भागे। घटना के बाद 112 नंबर को सूचित किया गया और बिरनो थानाध्यक्ष मय शितलचन्द्र हमराहीयो के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध मे जानकारी प्राप्त किये।एसओ विरनो ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है शीघ्र ही अपराधी पकड़े जायेगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?