जिलाधिकारी की विधायकों के साथ बैठक हुआ संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2022
192

गाजीपुर : जिला पर्यटन एवं सस्कृति परिषद की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी अध्यक्षता एवं मा0 जनप्रतिनिधियों (विधायक जमानियां ओम प्रकाश सिह,एवं विधायक सदर जैकिशुन साहू) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक में मा0 जनप्रतिनिधयों ने जनपद के प्रमुख घाटो, मंदिरो का सौन्दर्यीकरण, हिस्टोरिकल प्लेस का निर्माण, डाल्फिन प्वाईन्टस, साईवेरियन पक्षियो हेतु ताल का सौन्दर्यीकरण, जनपद के  ऐसे ऐतिहासिक एवं साहित्याकार जिनका निवास गाजीपुर में है के भवनो का डेवलेपमेन्ट हेतु प्रस्ताव  दिये गये  जिसपर जिलाधिकारी ने प्रस्तावो का सर्वे करने के बाद स्टीमेट तैयार कर  शासन को प्रेषित करने की बात कही।

जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियो संग वार्ता में बताया कि जनपद गाजीपुर मे सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से पर्यटन के विकास हेतु अत्यधिक सम्भावनाऍं है। इसी के दृष्टिगत जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर पर्यटन विकास हेतु उनके प्रस्तावो को लेकर उसकी सूची बनायी गयी है जिसका सर्वे कराने के उपरान्त स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित किया जायेगा। जिससे जनपद गाजीपुर की ब्रांन्डिग हो और यहां टूरिज्म का वातावरण बने। उन्होने कहा कि उम्मीद है कि अगले आने वाले समय में जनपद गाजीपुर में ं टूरिज्म की एक अलग पहचान बनेगी।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेश यादव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?