चोरों के हौसले बुलंद,लाखों रुपए मूल्य के जेवरात वह आभूषण सहित नगदी की चोरी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 27, 2022
121

रेवतीपुर : (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य के जेवरात वह आभूषण सहित नगदी चोरी कर लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामविलास सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रोज की भांति घर में सोए हुए थे कि देर रात चोरों ने घर में दाखिल होकर उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया। और बगल के कमरे में रखें जेवरात समेत कीमती सामानों को अलमारी तोड़कर निकाल लिए। सुबह शोर शराबा मचाने पर आसपास के लोगों ने कुंडी खोलकर उन्हें बाहर निकाला। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।इस बाबत रेवतीपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?