यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई, संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 26, 2022
163

गाजीपुर : यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने अपने सभी तहसील व ब्लॉक पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में बैठक कराने को कहा तथा संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन जितना बड़ा होगा हम उतना ही मजबूत होंगे। इसलिए आप सभी पदाधिकारी गण संगठन के विस्तार के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें। संस्थापक अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा सभी तहसील और ब्लॉक अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी को समझे तभी संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा, परिचय पत्र यथा शीघ्र नवीनीकरण कर किया जाएगा, संगठन का और विस्तार किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा हमारा संगठन 22 जिलो में है, लेकिन पूरे प्रदेश में इसका विस्तार जल्द किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जफर इकबाल उर्फ गुड्डू मंडल प्रभारी ने किया। उक्त अवसर पर उपेंद्र यादव, इंद्रजीत सिंह, कमलेश यादव, जफर इकबाल, हैदर अली, रविंद्र यादव, ज्योति सिंह, राजेश यादव, नरेंद्र राय, छोटू यादव, नीरज कुमार, विनोद यादव, घनश्याम सिंह, पी एन कुशवाहा, अविनाश यादव, गोपाल पांडे, रमेश यादव, आकाश विश्वकर्मा, डीएन यादव, मो. आरिफ, ओपेंद्र यादव, गुलाम अली खां श्याम चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?