जिलाधिकारी ने पिता काटकर मेले का किया शुभारंभ,दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का लगा मेला

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 21, 2022
173


गाजीपुर :  आज दिनांक 21.10.2022 समर्पण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र शास्त्री नगर के तत्वाधान में विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं जैसे दीपक, ज्वैलरी, रंगीन दीपक प्रीन्टिग चादर, गुलदस्ता इत्यादि वस्तुओं का निर्माण कर दिपावली के अवसर पर विकास भवन परिसर में मेले का आयोजन हुआ।

मेले का नेतृत्व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गाजीपुर श्री नरेन्द्र विश्वकर्मा एवं समर्पण संस्था के संरक्षिका सुश्री सविता सिंह द्वारा किया गया। मेले के मुख्य अतिथि आर्यका अखौरी जिलाधिकारी  एवं वर्तमान सॉंसद  अफजाल अंसारी थे। मेले का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काट कर किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्रीप्रकाश गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्री रामनगीना यादव, परियोजना निदेशक श्री राजेश यादव एवं सुखवीर एग्रो एनर्जी फत्तेहउल्लापुर गाजीपुर के जी0एम0 श्री प्रिंस गरखर उर्फ वावी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि मैंने संस्था के संस्थापक को धन्यवाद देती हॅंू कि ऐसे विद्यालय का निर्माण करके दिव्यांग बच्चों को स्वावलम्बी बनाने का जो प्रयास किया है वो काफी सराहनीय है विद्यालय के सम्बन्ध मे हुई वार्ता में विद्यालय में चल रहे भूमि के बात को लेकर सुखवीर एग्रो एनर्जी के जी0एम0 ने कहा कि कुछ भाग विवादित है उसका निराकरण कर दिया जाय तो काफी सहुलियत होगी इस पर जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि विद्यालय के जो काम अधूरे पडे हुए है उन्हें जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र विश्वकर्मा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गाजीपुर ने नेतृत्व करते हुए कहा कि इस बच्चों के हुनर को देखने से हमारे समाज को प्रेरणा मिलती है कि स्वावलम्बन के क्षेत्र में समाज को भी आगे आना चाहिए। जिलाधिकारी ने मेले मे लगाये गये स्टाल का अवलोकन कर दिव्यांग बच्चो का उत्साहवर्घन किया किया गया तथा दिव्यांग बच्ची द्वारा अपनी हाथो से बनाये गयी जिलाधिकारी की तस्वीर भेट की गयी जिसपर उन्होने प्रशंन्नता व्यक्त की। मेले मेें आये हुए समस्त आगन्तुक द्वारा बच्चों के बनाये गये वस्तुओं कि काफी प्रशंसा की गयी। अन्त में सभी आगन्तुको का सुश्री सविता सिंह ने अभार व्यक्त किया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?