महिलाओं के लिए चली 102 एंबुलेंस लगातार दे रही है सेवा

By: Izhar
Oct 18, 2022
162

ग़ाज़ीपुर :108 एंबुलेंस के साथ ही 102 एंबुलेंस जो खासकर महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाया गया है। एंबुलेंस सेवा महिलाओं के लिए लगातार हितकर साबित होती जा रही है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला रविवार को जब सादात ब्लाक के दौलत नगर से गर्भवती के प्रसव पीड़ा की जानकारी आई। तत्काल बताए गए लोकेशन पर पायलट और ईएमटी पहुंचे और गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चले। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।

102 और 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि रविवार को सादात ब्लाक के दौलत नगर गांव से बंदना पत्नी श्रवण के प्रसव पीड़ा के संबंध में 102 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया। जिसके बाद पायलट महेश कुमार वर्मा और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन चंद्रमणि कुमार बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जहां पर गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगाया । और परिवार की महिलाओं और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन चंद्रमणि कुमार के द्वारा एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा को स्वस्थ बताया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?