जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पंडालों का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2022
169

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने आज दुर्गा अष्टमी के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च कर विभिन्न चौराहों एवं स्थलों पर बनाए गए पंडालों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था प्रबंध का जायजा लिया तथा दुर्गा पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।आज दुर्गा अष्टमी के दिन अधिकारी द्वय द्वारा शहर के कोतवाली क्षेत्र, मिश्र बाजार, महुआबाग होते हुए अफीम फैक्ट्री तिराहा तक पैदल रूट मार्च कर वहां बनाए गए विभिन्न पंडालों का निरीक्षण कर  सुरक्षा के दृष्टिगत फायर सिलेंडर, बालू, पानी एवं अग्नि रोधक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, एस0पी0सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी आमली भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?