दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 02, 2022
163


गाजीपुर : माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया गाजीपुर की अध्यक्षता मे दिनांक 02.10.2022 से 03.10.2022 तक कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज गाजीपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्री सीरियल-घटक) योजनार्न्तगत जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला/जागरूकता कार्यक्रम (दो दिवसीय) का आयोजन दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया गया जिसमे मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा सभी विभागों में समस्त संचालित योजननाओ को कृषको तक कैसे पहुंचाया जाय इसके लिए व्हाटसप ग्रुप बनाकर मैसेज भेजने के निर्देश दिये गये तथा उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त मुख्य अतिथियों एवं कृषको का आभार व्यक्त करते हुए समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही साथ जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपने विभागों की जानकारी कृषकों को दिये व कृषि विज्ञान केन्द्र गाजीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० धर्मेन्द्र सिंह ने मृदा की उरर्वता व कम लागत में अच्छी पैदावार कैसे ली जाय, की जानकारी दी। दिनांक 03.09.2022 को भी प्रातः 10 बजें से 3: 0 बजे से मेला प्रारम्भ होगा। उन्होने समस्त कृषक भाईयो से अपील है कि मेले में अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृषि ज्ञान वर्धन सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?