सरकार प्रायोजित योजनाओं में अधिक से अधिक बैंक ऋण वितरित करें .. जिलाधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 30, 2022
137

गाजीपुर : आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को जून त्रैमास की जिला समन्वय समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, आर0बी0आई0 से सहायक महाप्रबंधक श्री कौशल कौशिक, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0  विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा विभिन्न बैंकों के समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण जमानुपात, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, राष्ट्रीय शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री शिव शंकर द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक सरकार प्रायोजित योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरित करें तथा अकारण पत्रावलियों को अस्वीकृत ना करें। उन्होंने ऋण जमानुपात को 45 प्रतिशत तक बढ़ाने हेतु सभी बैंकों को मोनीटेरेबल एक्शन प्लान बनाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने जनपद के प्रगति हेतु औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु अवसर तलाशने के निर्देश दिए। अंत मे अग्रणी जिला प्रबंधक ने  सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?