राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) व बालिका बाल गृह का स्थलीय निरीक्षण किया

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 28, 2022
209


गाजीपुर : जनपद के न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह द्वितीय, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी0बौत्रे ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गोरा बाजार गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से पूछताछ की उनके समय पर नाश्ता, खाना-पान की जानकारी ली उन्होंने रसोई भी चेक किया। निरीक्षण दौरान जिला जज ने कहा कि प्रत्येक दिन की खाने की वस्तु का चार्ट मीनू दीवार पर लगा होना चाहिए, उन्होंने शौचालय में साफ-सफाई एवं हार्पिक, साबुन, हैण्डवाश, मच्छरों के लिए छिड़काव आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करते हुए विशेष ध्यान दिया जाय। कैदियों के प्रत्येक रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कैदियों से उनका हाल जाना तथा वे किस मुकदमे , कहा के निवासी है, तथा ं कितने वर्षों से सजा काट रहे हैं । उसके बारे में जानकारी भी ली। उन्होने कहा  कि किसी भी बालक के साथ उत्पीड़न अथवा परेशानी न होने पाय। उन्होने कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास में खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक गतिविधियों, विज्ञान का बड़ा हाथ होता है। इसलिए हर बच्चे को खेलकूद तथा कलात्मक, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार है। 

उसके उपरान्त जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने स्वर्गीय शिवपूजन पाठक बालिका बाल गृह रस्तीपुर सैदपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। संस्था में 16 बच्चियां आवासित पायी गयी । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने  सुरक्षा के दृष्टिगत 02 गार्ड की तैनाती का निर्देश दिया। उन्होने परिसर में साफ सफाई पर विशेश ध्यान देने के  साथ उपस्थिति पंजीका चेक करते हुए उपस्थित कर्मचारी से  से पूछताछ करते हुए उन्होंने वहां बनाये गये रसोई घर ,शयन कक्ष, मनोरंजन कक्ष का भी निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान संस्था में  सीसीटीवी कैमरा एवं इनवर्टर एवं शुद्ध पेयजल हेतु कोई व्यवस्था न होने पर तत्काल आर0ओ0 मशीन  लगाने का निर्देश दिया। उन्होने बच्चो/बच्चियों के खाने-पीने एवं  साफ-सफाई तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाय। इसमें किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अधिकारी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?