To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : तनवीर खान
गाजीपुर : दुतीय पेरियोडोंटल प्लास्टिक सर्जरी जो कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स , AIIMS) में आयोजित हुई थी दिनाक 23-24 सिंतबर2022 में जिले के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ राजकुमार आर चौबे ने भाग लिया और इस प्रकार की प्लास्टिक सर्जरी का कैडवेरिक कार्यशाला कर विभिन्न प्रकार के समस्या के निदान को जाना। इस कार्यशाला से आप मसूड़ों को अपनी जगह पे लाकर सूंदर मुस्कान एवं इम्प्लांट लगाने के लिए हड्डी न होने पे उसका प्रतायरोपन कर इम्प्लांट लगा सकते हैं। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से अनेक डॉक्टर ने हिस्सा लिया। जिसमे डॉ राजकुमार आर चौबे के व्यख्यान को सराहा गया व उनको स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान बढ़या।इस कार्यक्रम के सयोंजक डॉ विकेंद्र यादव( अस्सिस्टेंट प्रोफेसर एम्स),लेफ्टिनेंट कर्नेल डॉ सरवनन एस पी, डॉ रविकिरण एन ( एच.ओ.डी. दर्शन डेंटल कॉलेज उदयपुर ), डॉ आशीष कुमार ( डीन मणीपुर) , डॉ सुनींद्र कुलकर्णी ( प्रोफेसर बागलकोट कर्नाटका), एवं डॉ संदीप सिंह मास्टर इन इंप्लांटोलोजी ने अपने अपने व्यख्यान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यशाल का प्रमुख अंग रहा प्रशन्तोर, शव पे व्यावहारिक व क्रियाशील कर के शल्य क्रिया को अंजाम देना।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers