निस्तारण में फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी... जिलाधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2022
183

गाजीपुर : शासन के मंशानुरूप समाधान दिवस/थाना दिवस में आयें हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जायें और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़ें। शिकायत पंजिका में फरियादियों के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज कियें जाएं। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियों के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उक्त विचार थाना जंगीपुर में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बालिकाओं/महिलाओं की शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। इस अवसर थानाध्यक्ष जंगीपुर एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?