त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें.....स्वप्निल यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 22, 2022
230

कोतवाली रूदौली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

भेलसर/अयोध्या : कोतवाली रुदौली में शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा व रामलीला त्योहार में शांति व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने कहा शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा और रामलीला के त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना शासन की प्राथमिकता में है।अशांति पैदा करने वालों को चिन्हित कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें।बताया कि त्यौहार के मद्देनजर विद्युत,साफ सफाई,रास्तों के गड्ढे की भराई,चूना छिड़काव और नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर हुए गड्ढे को सही करने के निर्देश पालिका परिषद रुदौली और लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं।कहा की सभी विभागों की त्यौहार के दौरान किए गए कार्यों की 25 सितंबर को समीक्षा बैठक बुलाई गई है। क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह ने अपील की कि त्योहार के दौरान पुलिस अशांति पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा किसी भी सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा। बताया कि समिति के लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों को अपनी समितियों से दूर रखें। अशांति और अराजकता पैदा करने वालों की सूचना पुलिस को दें।पालिका अध्यक्ष पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने कहा की शहर की स्वच्छता सफाई और मार्गों के सुधार के निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा की शहर की प्रमुख रामलीला और दुर्गा पूजा प्रतिमा पंडाल देवी मंदिर का भ्रमण कर आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।अवर अभियंता विकास पाल ने विद्युत समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने शहर के सभी पूजा पंडालों के अलावा सभी वार्ड और मोहल्लों में फागिंग कराए जाने की मांग की।सभासद इरफान खान पूजा नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिरों रामलीला स्थल और और दुर्गा प्रतिमा पंडाल पर शाम को सफाई व्यवस्था किए जाने की मांग की।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए सफाई कर्मियों को निर्देश दिए जाने की मांग की।केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति अधयक्ष अनिल मिश्रा ने उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पूजा समितियों से तालमेल बनाए रखने की भी अपील की।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली शशिकांत यादव,शाह मसूद हयात गजाली,पूर्व सभासद मोहम्मद,ताहिर,सभासद आशीष बैश्य,प्रदीप यादव,कुलदीप सोनकर सहित काफी लोग मौजूद रहे सहित दुर्गा पूजा रामलीला समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?