जिलाधिकारी ने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों अधूरे निमार्ण कार्याे को एक सप्ताह मे पूर्ण कराने का निर्देश दिया

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 21, 2022
215

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने देर सायं जिला पंचायत सभागार में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों संग शासन की लाभपरक योजनाओं एवं क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, अमृत सरोवर, गो-आश्रय स्थल  निर्माण, विधवा,दिव्यांग, वृद्धा पेशन, आधार सीडिंग, आपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए अधूरे निमार्ण कार्याे को एक सप्ताह मे पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर ही रात्रि निवास हेतु निर्देश दिया उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी अन्यत्र निवास करता है तो एक सप्ताह में अपनी व्यवस्था कर अपने विकास खण्ड मुख्यालय मे ही निवास करने की व्यवस्था कर ले। उन्होने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिया कि  शासन की लाभपरक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुचाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शिकायतो का निस्तारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो।  अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से भी फीड बैक भी लिया जाये।  इसमे किसी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक/डी0डी0ओ0, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार,



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?