जिले की सभी समस्याओं को प्राथमिकताएं दिलवायेगें...जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 21, 2022
227


गाजीपुर : नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी चार प्राथमिकताएं है जिनमें त्‍वरित शिकायतो का निस्‍तारण पहली प्राथमिकता है जिसमें शिकायतकर्ता को जल्‍द से जल्‍द राहत मिल सकें, इसके लिए कलेक्‍ट्रेट में शिकायत निस्‍तारण सेल बनेगा जो शिकायतो के प्रति जबाबदेह अधिकारियो से वार्ता कर त्‍वरित लाभ दिलवायेगें। विकास एवं जनकल्‍याणकारी योजनाओ का लाभ आम जनता को मिलें इस बात को सुनिश्चित किया जायेगा। जनपद में 1600 करोड़ की लागत से 440 परियोजनाएं चल रही है कुछ परियोजनाएं धन-आभाव के चलते बिलंबित हो रही है जिसके लिए शासन से वार्ता करके उन्‍हे बजट दिलाया जायेगा। दूसरी प्राथमिकता जनपद में कानून व्‍यवस्‍था को कायम करना, इसके लिए माफियाओ व गैंगेस्‍टर के खिलाफ कार्यवाई प्रभावी ढ़ंग से जारी रहेगी। तीसरी प्राथमिकता में महिलाओ के सुरक्षा के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रभावी ढंग से कार्य किया जायेगा जिसके लिए कई विभागो की समन्‍वयक टीम बनाकर मिशन शक्ति के अंर्तगत महिलाओ को सुरक्षा दी जायेगी, विशेषकर किशोरियो को आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा जिससे जिले का सम्‍मान बढ़ें। चौथी प्राथमिकता में स्‍वास्‍थ्‍य-शिक्षा पर विशेष ध्‍यान रखा जायेगा हर व्‍यक्ति को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा मिलना उसका अधिकार है जिसे हर स्‍तर पर प्रयास करके गाजीपुर जिले में स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा की सेवा को बेहतर किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के समय नवागत डीएम ने पत्रकारो से विभिन्‍न समस्‍याओ के बारे में जाना और उसपर त्‍वरित कार्यवाही करने अधिकारियो को आदेश दिया। पत्रकार वार्ता में अपर जिलाधिकारी एके सिंह, मुख्‍य विकास अधिकारी, राजस्‍व अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?