पूर्व पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह के उपर, जिला अधिकारी ने दिया एफआईआर करने का आदेश

By: Izhar
Jul 16, 2018
270

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर पूर्व पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह द्वारा अवैधानिक तरीके से करहियां व देवल विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ करने पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।

इस संदर्भ में जिलाधिकारी के बाला जी ने  बताया कि पहले इस मामले की बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से जांच कराया गया। जांच कराने के बाद कार्रवाई के आदेश दे दिये गये है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी का आदेश मिल गया है। एफआईआर दर्ज कराने के लिए ट्रांसमिशन विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। ज्ञातव्‍य है कि 13 जुलाई को पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने देवल और करहियां उपकेंद्र का शुभारंभ कर मिठाई बांटी। इस घटना को जिला प्रशासन ने गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिये। जांच के बाद सोमवार को जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का विभाग को आदेश दिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?