राज्यमंत्री ने समस्त जनपद के अधिकारियों संग विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 20, 2022
215

गाजीपुर : श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी माननीय राज्यमंत्री (बेसिक शिक्षा) भारत सरकार ने आज तहसील सैदपुर के सभाकक्ष में समस्त जनपद स्तरीय एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों संग विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली। बैठक में माननीय मंत्री जी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा उसके क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से शासन की लाभपरक योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया तथा जो भी योजनाएं संचालित होती हैं उसकी बराबर मानिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होने कहां कि सरकार की अपेक्षा है कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें चलायी जा रहीं हैै उसका लाभ सभी पात्रों को मिले साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी करें, यही सरकार की मंशा है। उन्होने कहा कि अधिकारी  छोटी- छोटी समस्याओं पर भी ध्यान दें तथा उसका निस्तारण करें। मा0 मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम, नगरीय/ग्रामीण, सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं रसद, कृषि, उर्जा, लो0नि0वि0, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, बाल विकास, नगर विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम विभाग, सेवायोजन, वन विभाग, पर्यटन, राजस्व विभाग, लोक शिकायत नियोजन, आदि विभागों की वृहद समीक्षा की तथा निर्माण कार्यों की जानकारी ली। समीक्षा बैठक के पश्चात मा0 मंत्री जी ने ग्राम मलिकपुर में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाये जा रहे तालाब का निरीक्षण करने के उपरान्त वहां पर पौधरोपण भी किया एवं उपस्थित ग्रामवासियों  से मिलकर सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली।  बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि/रा, अरूण कुमार सिंह,  एस पी सिटी गोपीनाथ सोनी, डी एफ ओ, परियोजना निदेशक, डी सी एन आर एल एम, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?