जिला अधिकारी निर्देश पर छात्र. छात्राओं ने पॉलीथिन हटाओ अभियान व जागरुकता रैली

By: Izhar
Jul 16, 2018
321

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत सोमवार को जिलाधिकारी के बालाजी के निर्देश पर प्राइमरी व जूनियर स्कूल की छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिाकरी पूर्णिमा श्रीवास्तव व वित्त लेखा अधिकारी गुनशनउवर व खंड शिक्षाधिकारी राजेश यादव ने संयुक्त रुप से महुआबाग से रवाना किया। छात्रों द्वारों पॉलीथिन हटाओ देश बचाओं का नारा देते हुए चल रहे थे। रैली अफीम फैक्ट्रीे होते हुए राईफल क्लब पहुंचकर समाप्त हुआ। इस मौके पर बच्चों में मिष्‍ठान वितरित किया गया। रैली में अदनान अहमद, पियुष श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, अरुण राय, रितेश सिंह, शीला, कुंजन तिवारी, अरविंद उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, संतोष राय, परवेज अहमद, अमित, मनोज सिंह, श्रवण कुमार, प्रतिभा सिंह आदि लोग शामिल थें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?