चीफ जस्टिस ने स्नेहिल कुंवर को दी उपाधि

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2022
207

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : जनपद के स्नेहिल कुंवर सिंह को एनएलएसआईयू बैंगलोर के 30 वार्षिक दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने बीए एलएलबी (ऑनर्स) की उपाधि दी है। जिससे जौनपुर में खुशी का माहौल है। 

एनएलएसआईयू बैंगलोर के 30 वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि पद्भ भूषण से सम्मानित नंदन नीलेकणी रहे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित ने स्नेहिल कुंवर सिंह को बीए एलएलबी (ऑनर्स) की उपाधि दी। इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों को मिलते हीं रविवार की सुबह से हीं लोग उनके घर पर पहुंचकर व पिता के मोबाइल पर कॉल कर बधाई दे रहे है। स्नेहिल कुंवर सिंह के पिता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर में उप क्षेत्र प्रमुख के पद पर कार्यकत है। वहीं उनके बड़े भाई अमित कुमार सिंह जौनपुर में ही कृषि वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है। वहीं दूसरा भाई अंकित कुमार सिंह आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस के बाद एक्सेंचर जापान में काम कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि तीनों भाई जनपद का नाम प्रदेश सहित देश में रौशन करने का काम कर रहे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?