To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गाजीपुर के तत्वावधान में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदार दास मोदी का जन्मदिवस बडे़ उत्साह एवं हर्सोल्लास के साथ जिला पंचायत सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व राज्य मंत्री डॉ संगीता बलवन्त, पूर्व जिलाध्यक्ष भा0ज0पा विजेन्द्र राय, पूर्व जमानियॉ विधायक सुनिता सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात उपस्थित मा0जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर, 2022 से 23 सितम्बर, 2022 तक प्रदर्शनी कार्यक्रम चलेगा।
कार्यक्रम मे उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री डा0 संगीता बलवंत ने मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर बधाई दी । उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी इस देश की 135 करोड़ देशवासियों के लिए सतत सोचते है तथा कार्य को परिणित करते है, की किस तरह मै अपने देश को सजाऊ और सवारू। उन्होने कहा आज हमलोगो ने जो झाकी देखी है उसमे मा0 मोदी जी के बाल्यावस्था काल से ही वे कितने मेहनती, जागरूक तथा कितने निर्भिक थे, जो आज पूरा देश देख रहा है, कि किस तरह आतताईयो और आक्रांताओ के खिलाफ डट कर खड़े है। जिन्हे भारत ही नही पूरा विश्व नमन का रहा है। ऐसे विश्व व्यापी को सारे लोग पसन्द तथा उनकी सराहना भी कर रहे है। मा0 प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस को आज से 02 अक्टूबर 2022 तक पूरे देश मे एक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा। उन्होने कविता के माध्यम से मा0प्रधानंत्री जी के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘पथ क्या पथ की कुशलता क्या‘‘ वो पथ क्या पथिक की कुशलता क्या‘‘ जब पथ पर बिखरे फूल न हो‘‘ नाविक की धैर्य परीक्षा क्या‘‘ जब धारा अनुकूल न हो‘‘ ऐसी स्थिति में मा0 प्रधानमंत्री जी इस राष्ट्र को सम्भाल रहे उनके धैर्य और उनके कार्यशैली को आज हमलोग नमन कर रहे है।
मा0अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह ने युगो युगो के बाद, धरती पर अवतरित भारत भूमि के यशस्वी भाग्य विधाता, देव शिल्पी, भगवान विश्वकर्मा जी के प्रतिनिधि के समान, राष्ट्र शिल्पी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस की हार्दिक देते हुए उन्होने कहा कि आज हमारे देश भारत की चर्चा विदेशो मे भी होती है। हमारा देश अब विदेशो को भी सहयोग देता है। जिसका पूरा श्रेय मा0 प्रधानमंत्री जी को जाता है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने ‘बेटी बचाव बेटी पढाओ‘ योजना लाकर नारियो को सम्मान दिया है। पूर्व विधायक सूनीता सिंह ने मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस की बधाई देते हुए उनके लम्बी उम्र की कामना की। उन्होने कहा कि मा0 मोदी जी के आने से हर वर्ग, गॉव , गरीब ,किसान, मजदूर सब आनन्दित तथा गर्व से जीवन व्यतीत कर रहे। कार्यक्रम में जिला पूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेंदू ने ‘‘मा0प्रधानमंत्री जी के कल्पना का भारत‘‘ विषय पर गीत के माध्यम से प्रस्तुित दी जो सराहनीय रहा। आज का कार्यक्रम राष्ट्रगान के पश्चात समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम एवं लेखा सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर, आमजनमानस उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers