रोटरी क्लब ने किया वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2022
195


By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : रोटरी क्लब ने जिले के प्रतिष्ठित हीरालाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय शिवेंद्र सिंह बघेल की पुण्यतिथि पर वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया और मुफ्त दवा वितरण किया गया। चिकित्सकों ने सभी वृद्धों की आंखों का विशेष परीक्षण किया और निष्कर्ष निकाला कि सभी वृद्धों की आंखों के व्यापक चिकित्या की जरूरत है।

स अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब की अध्यक्षा रोटेरीयन डॉ० सोनी सिंह ने सभी वृद्धों की आंखों का विशेष इलाज का भरोसा दिलाया। डॉ० सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब की यह जिम्मेवारी होगी कि सभी वृद्धोंजनों को क्लिनिक में ले आएंगे। जहां उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा और साथ ही साथ चश्मा भी वितरित किया जाएगा।

इस दौरान क्लब के सदस्यों ने सभी वृद्धों को शाल ओढ़ाकार कर सम्मानित किया। गोरखपुर-अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रधानाचार्य रोटे० रामकुमार सिंह ने बताया कि क्लब वृद्धों की सेवा पर विशेष जोर दे रहा है और उनके दु:ख- सुख में शामिल होने का मन बना लिया है। यह क्रम लगातार चलता रहेगा।इस अवसर पर रोटेरीयन अखिलेंद्र सिंह, रोटेरीयन डॉ आलोक सिन्हा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अनिरुक्ता श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?