जिला कारागार में पूर्णकालिक सचिव द्वारा शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण किया

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2022
220


गाजीपुर : माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक  06.09.2022 को जिला कारागार, गाजीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर की पूर्णकालिक सचिव, श्रीमती कामायनी दूबे, द्वारा HIV  परीक्षण हेतु विशेष शिविर का आयोजन एवं जेल का निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1257 बंदी निरूद्ध है। जिसमें 1105 पुरूष, 59 महिला बंदियों के साथ कुल 4 बच्चे निरूद्ध है व 93 अल्पवयस्क है। सुबह का नाश्ता-दलिया, चाय, दोपहर का भोजन-रोटी, चावल, अरहर की दाल, सब्जी (आलू, नेनुआ ), शाम का भोजन-रोटी, चावल, चना व उर्द की दाल, सब्जी (आलू, बैगन)। सचिव महोदया द्वारा भ्प्ट जॉच में भ्प्ट च्वेपजपअम पाये जाने वाले बंदियों को समुचित इलाज का प्रबन्ध सुनिश्चित करने एवं जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया। बैरक एवं कारागार परिसर में साफ-सफाई, मच्छरो के बचाव के लिए छिड़काव के लिए निर्देश दिये गये।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?