राष्ट्रीय पोषण माह आंगनबाड़ी केंद्रों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2022
184

गाजीपुर : राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत लोक भवन लखनऊ के सभागार से आंगनबाड़ी केंद्रों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में आयोजित किया गया समाव मुख्यमंत्री द्वारा 199 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास एवं 501 आंगनबाड़ी केंद्रों के लोकार्पण के साथ-साथ सक्षम पोषण मैनुअल का विमोचन तथा ष्सहयोगष् एवं ष्बाल पिटाराष् एप का शुभारंभ किया गया । जनपद स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी शिक्षा को सभी की आवश्यकता है। दोनों क्षेत्रों में वर्तमान सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया गया जिसका परिणाम आप सभी के सामने है। कोरोना संकट के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। श्रीमतीअग्रवाल ने कहा कि आपको जो दायित्व दिया गया है उसका बखूबी निर्वहन करें। सहयोग एवं बाल पिटारा एप से आपके कार्यों में सहायता मिलेगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने आंगनबाड़ी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण हेतु स्थान उपलब्ध हो तो उसका प्रस्ताव भेजे ।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों, गर्भवती ,धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहे। कुपोषण को दूर करने के लिए वाटिका का निर्माण कर ताजा फल एवं सब्जियां का उत्पादन करे।अन्त मे उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।सभी का स्वागत बाल विकास शहर की प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चंद्रावती ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सूचना विज्ञान केंद्र के विनय कुमार सिंह ,अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार पांडे प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर श्रीमती मंजू सिंह ,मुख्य सेविका तारा सिंह ,कमलावती देवी सुशीला देवी,एवं आशुतोष दिवेदी, सुधीर वर्मा सहित शहर एवं सदर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?