सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2022
336

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही , समस्त योजनाओं के अंतर्गत एक योजना महा औषधि नियंत्रण भारत फूड एंड ड्रग्स के तहत रक्तदान अमृत महोत्सव का कार्यक्रम  शनिवार को 1 लाख यूनिट रक्त स्वैच्छिक रक्त दाताओं से संकलित करने के उद्देश्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में संपन्न  किया जाएगा । इस शिविर के आयोजक सिंह लाइफ  केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्रीमती अनुपमा सिंह सहित डॉक्टर राजेश सिंह ने जिले के समस्त महिला व पुरुष एवं बालक व बालिकाओं से अपील किया है कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर में रक्तदान एक महादान होता है , इसके तहत आप दान करके दूसरे लोगों की जीवन को बचाने का प्रयास करें । इस शिविर में सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से आयोजन संपन्न किया जाएगा । इस कार्यक्रम की जानकारी प्रबंधक श्री धर्मेंद्र सिंह ने दिया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?