इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदर बने दानिश खां

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2022
1378


गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर में सेवराई तहसील क्षेत्र के मौजा रकसहा गांव के रहने वाले पत्रकार दानिश खां को इंग्लैंड के प्रचलित पत्रकार संगठन 'इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन' टीम में सर्वसम्मति से सदर चुना गया है।

सन.1947 में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शुरुआत कृष्णा मेनन ने इंग्लैंड में किया था। इंग्लैंड में यह पत्रकारों का एक मात्र पुरानी संगठन है जो भारत से जुड़ी सभी अहम खबरों को भारतीय अवाम तक पहुचाने का काम करती है। गौरतलब हो कि दानिश खां 'इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन' संगठन की टीम में 'आईजेए' की 12 अगस्त 2022 को लंदन के ताज होटल की मीटिंग में सबसे कम उम्र के सदर चुने गये है। दानिश खां रकसहा गांव के पाचों भैय्या मोहल्ले के मरहूम मोबिन खां के लड़के है। मोबीन खां जो टाटा के बम्बई स्थित मुख्यालय में मैनेजर पद पर थे। लेकिन वो लंदन में अपने परिवार के साथ बरसों से मुकीम है। सन. 2021 में दानिश खान और उनकी पत्नी रूही खान द्वारा लिखित किताब "एस्केप्ड ट्रू स्टोरीज ऑफ इंडियन फुगीटीवेस" जो पेंग्विन पब्लिशर ने प्रकाशित किया था। यह हिंदुस्तान के भगोड़े पर आधारित किताब काफी प्रचलित रहा है। दानिश खां मशहूर विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड में रिसर्च स्कॉलर है और एक भारतीय पत्रकार है। उनका फेमस ब्लॉग "द उर्दू फिगर" जो पूरे दुनियाभर में प्रचलित है। इस ब्लॉग में अब्दक विश्व से दर्जनों लेख छप चुके हैं। जिसमे ग़ाज़ीपुर से समाज सुधारक खान बहादुर मंसूर अली खां, पत्रकार हारुन रसीद, डिप्टी सईद खां, पूर्व 'आईडीबीआई' चेयरमैन सेराजुल्हक़ खां आदि है। पत्रकार दानिश खां के इस अहम उपलब्धि पर जिले से बारा साहित्य मंच, बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन गोड़सरा, अल दीनदार शम्सी अकादमी व सोशल वेलफ़ेयर ट्रस्ट दिलदारनगर आदि संस्थाओं के कन्वीनरों ने दिली मुबारकबाद दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?