समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह ने पेश किया मिसाल, अज्ञात मुस्लिम युवक के शव को किया सुपुर्द-ए-खाक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2022
189


गाजीपुर : गहमर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात मुस्लिम युवक की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर लाश को समाजसेवी कुँवर वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस के सहयोग से मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की बहुत कोशिश की लेकिन जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात लाश का पोस्टमॉर्टम कराकर कुँवर वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस के सहयोग से अज्ञात लाश को विशेश्वरगंज बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के सहयोग से इमामबाड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। आप सभी से गुजारिश है कि इनके मगफिरत और इनके घर वालों को सब्र के लिए दुआ करें।

साथी सलाम है ऐसे नौजवान को जो इस मिट्टी में साथ रहकर इंसानियत का परिचय दिए हैं, मैं अहले गाजीपुर के तरफ से श्री कुंवर वीरेंद्र सिंह को सेल्यूट करता हूँ धन्य है आप और आपका परिवार साथ में शहर के काफी लोग मौजूद रहे। इस नेक कार्य में विशेष योगदान अतीक अहमद राईनी व गुड्डू खान जी का है साथ मे मौजूद रहे मदरसा दिनिया से मौलाना सउदुल हसन साहब, मौलाना इफ्तिखार साहब, अशरफउल्लाह, शब्बीर राईन, शेरू खान, कमर अली, अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?