मनबढ बदमाशो ने युवक को मारी गोली, मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 15, 2018
375

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद

उत्तर प्रदेश:गाजीपुर भुड़कुड़ा कोतवाली छेत्र के अंतर्गत जौहरपुर नसल्लाह गांव में शनिवार की रात करीब 11:00 बजे मनबढ़ बदमाशो ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

 प्राप्त जानकारी मिलने के अनुसार भुड़कुड़ा कोतवाली छेत्र के जौहरपुर नासल्लाह गांव में शानिवार की रात मनबढ़ बदमाशों ने शराब पीने के लिए पानी ना देने पर राजू चौहान पुत्र जोखन चौहान उम्र 30 वर्ष को युवकों ने गोली मार दी। गोली राजू की कनपटी पर लगते ही लहूलुहान होकर गिरकर तड़पने लगा गोली की आवाज सुनकर जब तक घर व गांव के लोग इकट्ठा होते तब तक बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। गोली लगने के बाद घर वालों ने तत्काल डायल 100 को सूचना देते हुए राजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पर ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया, परिवार वालों ने तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी लेकर चले गए जहां रविवार कि सुबह करीब 11:00 बजे उपचार के दौरान राजू की  मौत हो गई। सूचना मिलते ही रात में भुड़कुड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली साथी ही घर वालों के बताएं हुए लोगों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन कोई नहीं मिला। घटना की तहरीर राजू का भतीजा संदीप चौहान पुत्र शंभू चौहान ने लिखित चौरा गांव के तीन नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि रात में तीनों युवक दारू लेकर घर पहुंचे वह पानी मांगने लगे। जिस पर राजू ने कहा कि मैं अपने घर दारू नहीं पीने दूंगा। ना ही पानी दूंगा आप लोग अपने घर जाकर दारु पीजिए। यह बात सुनकर पहले से ही नशे में तीनों युवक अचानक असलहा निकालकर राजू को लक्ष्य कर उसकी सर में कनपटी पर गोली चला दी जिससे राजू लहूलुहान होकर गिर पड़ा ।गांव वालों के अनुसार यह तीनों युवक काफी मनबढ़ किस्म के थे और आए दिन दारू पीकर विवाद करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर रविवार को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा आलोक प्रसाद व इंस्पेक्टर सादात सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच कि और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही नामजद युवकों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जब रविवार को राजू की मौत की सूचना मिली तो गांव सहित घर में कोहराम मच गया। साथ ही भुड़कुड़ा पुलिस ने नामजद लोगों के परिजनों को उठा कर पूछताछ कर रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?