जनपद में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील ....पुलिस अधीक्षक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 13, 2022
236

गाजीपुर : श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी/मस्जिद वाराणसी विवाद में माननीय न्यायालय द्वारा सम्भावित निर्णय के दृष्टिगत जनपद में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया है,समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका ही नुकसान होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। गाजीपुर पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?