गाजीपुर पुलिस ने भाई- बहन को किया गिरफतार,90 लाख की अवैध हिरोइन बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 12, 2022
249

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जंगीपुर थाना  पुलिस व स्वाट टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 90 लाख की हेरोइन के साथ भाई बहन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने प्रेसवार्ता में बताया कि जंगीपुर थाना पुलिस व स्‍वाट टीम द्वारा संयुक्‍त कार्रवाई करते हुए जंगीपुर थाना तिराहा हाइवे से हीराहोण्डा स्‍प्‍लेंडर बाइक पर सवार सुहेल अंसारी पुत्र मुहम्‍मद समीम अंसारी निवासी नुरुद्दीपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर व हाल मुकाम मकान नम्‍बर 96 जीटी रोड थाना कोतवाली प्रयागराज के पास से नाजायज हेरोइन 660 ग्राम बरामद किया गया। दूसरा बैठा अभियुक्‍त का भाई सरफराज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्‍त सुहेले द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अपनी बहन राईसा बानो पत्‍नी इशरत अली निवासी स्‍टेशन रोड बलिया हाल मुकाम नुरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर के पास कुछ माल बिक्री हेतु रखे हैं, इसके अधार पर सीओ सिटी के नेतृत्‍व में जंगीपुर व स्‍वाट टीम ने संयुक्‍त रुप से अभियुक्‍तगण के घर नुरुद्दीनपुरा और प्रयागराज आदि जगहों पर छापेमारी कर कुछ 915 ग्राम हेरोइन बरामद की। पकड़े गये हेरोइन की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत 90 लाख रुपया बतायी जा रही है। पुलिस फरार तस्‍कर सरफराज को सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े ग्रे अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जंगीपुर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?