हाॅस्पिटल को एक नई डाॅक्टर मिल गई ,खुशी का माहौल

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 09, 2022
202

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : आर एस हॉस्पिटल एंड आर एस पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज देवां दुल्लहपुर गाजीपुर के संस्थापक  राम अवध पांडे जी की नतिनी एवं माता तपेश्वरी इंटर कॉलेज मरदह के संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता  जितेंद्र नाथ पांडे जी की पोती अनुष्का पांडे पिता  प्रदीप कुमार पांडे का ऑल इंडिया NEET UG स्कोर कार्ड 625/720 अंक लाकर एमबीबीएस में चयन हुआ। डायरेक्टर डॉ राजेश कुमार पांडे की भांजी का एमबीबीएस में चयन होने से पूरे हॉस्पिटल परिसर में खुशी का माहौल छाया हुआ है और हॉस्पिटल को एक नई डॉक्टर मिल गई है । पूरा हॉस्पिटल परिवार उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?