पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्मान समारोह संपन्न हुआ

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 08, 2022
202

गाजीपुर : पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अभिषेक सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश कुमार पांडे,महामंत्री देवव्रत विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष इंद्रासन यादव,पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और चुनाव अधिकारियों का सम्मान समारोह आज जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि रोहन पी बोत्रे व अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपी नाथ सोनी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणअभिषेक भारती एंवम मंचासीन अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवंम दीप प्रज्वलित कर किया गया।ततपश्चात जिलाधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिलाधिकारी द्वारा चुनाव अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन और पत्रकारों का चोली दामन का संबंध होता है उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता हाई प्रोफाइल पत्रकारिता हो गई है जो जानकारिया अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से नहीं मिल पाती है उस कमियों को पत्रकारों के माध्यम से जानकारी होने के बाद उस पर कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाता है ऐसे में पत्रकारों से उम्मीद करूगा कि छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को इसी तरह उजागर करके मेरे संज्ञान में लाते रहे और मेरा प्रयास रहेगा कि उन समस्याओं का निराकरण शीघ्र करता रहूंगा उन्होंने पत्रकारों के हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और पत्रकारों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर हमें भी चल कर अपने कर्तव्यों का पूरा करने में पूर्ण सहयोग मिलता है इसके पूर्व गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जनपद के विशिष्ट बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडे का भी एसोसिएशन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया स्वागत संबोधन डॉ0अविनाश प्रधान ने किया अंत में नवनिर्वाचित एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडे द्वारा समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त व्यक्त किया गया इस मौके पर श्री अनिल उपाध्याय शिवकुमार कुशवाहा दुर्ग विजय सिंह आशुतोष त्रिपाठी रविंद्र श्रीवास्तव मोहन तिवारी सुधीर प्रधान संजय सिंह सुमन्त सिंह सकरवार प्रमोद यादव प्रभाकर सिंह कमलेश यादव बबलू राय अभिषेक सिंह भोलू,विक्की अजय सिंह राजू मुमताज अहमद विनोद गुप्ता वेदु शर्मा मनजीत चौरसिया विवेक कुमार चौरसिया अवधेश यादव शौकत खान राधेश्याम पांडे आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार श्रीवास्तव संरक्षक एवं सफल संचालन डॉ एके राय ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?