राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 07, 2022
238

गाजीपुर : माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के आदेशानुसार आज दिनांक 07.09.2022 को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर प्राथमिक विद्यालय, विशेश्वरगंजा, गाजीपुर में जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में श्रीमती कामयानी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, श्रीमती नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी गाजीपुर, श्रीमती चन्द्रावती देवी प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 बालविकास गाजीपुर, श्रीमती लक्ष्मी मौर्या, डी0सी0 महिला कल्याण विभाग गाजीपुर, श्रीमती अन्जू कुशवाहा आंगनवाड़ी कार्यकत्री गाजीपुर, श्रीमती चम्पा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री गाजीपुर एवं श्रीमती सुनिता सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री गाजीपुर उपस्थित रही। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर बच्चों एवं महिलाओ को संतुलित आहार एवं पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं 6 बच्चों व 5 महिलाओं को टीकाकरण एंव 6 बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।

सचिव महोदया द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह संतुलित आहार और पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रति वर्ष 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक मनाया जाता है। पोषण एक बुनियादी आवश्यकता है, जो मनुष्य के शारीरिक एवं मांनसिक विकास के साथ-साथ स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए बेहद आवश्यक है। बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार होता है जो बच्चों में होने वाली अनेक बिमारियों से बचाता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?