टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना मे मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2022
233

70 हजार करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ छोड़ गए साइरस मिस्त्री, इन देशों में हैं शानदार घर


मुंबई : टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (TATA Ex Chairman Cyrus Mistry) की मुंबई के पालघर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को एक भारतीय मूल के आयरिश व्यापारी परिवार में हुआ था. टाटा से जुड़ने के बाद से ही साइरस मिस्त्री कई तरह के विवादों में रहे. टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच विवाद (TATA And Cyrus Mistry Dispute) लंबे समय तक चला । 

2012 में उन्हें टाटा का चेयरमैन बनाया गया, लेकिन 2016 में उनका पद से हटा दिया गया. खैर ये तो बात थी उनके विवाद की, लेकिन क्या आपको पता है साइरस मिस्त्री की नेटवर्थ हजारों करोड़ रुपये थी? टाटा के साथ काम करने से पहले साइरस मिस्त्री प्रमुख कारोबारी समूह शापूरजी पालोंजी मिस्त्री कंपनी से जुड़े थे. उनके पिता पालोंजी मिस्त्री भी बहुत बड़े बिजनेस टायकून रहे. जून 2022 में उनका 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। 

70 हजार करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में साइरस मिस्त्री की व्यक्तिगत नेटवर्थ 70,957 करोड़ (70,957 Crore) रुपये थी. साइरस के पास निर्माण से लेकर मनोरंजन, बिजली तथा वित्तीय कारोबार का दो दशकों से अधिक का अनुभव था. उनकी लीडरशीप में शापूरजी पालोंजी मिस्त्री कंपनी (Pallonji Shapoorji Mistry) ने मध्य एशिया और अफ्रीका में कंस्ट्रक्शन के अलावा पावर प्लांट और फैक्टरी बनाने के बड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट पूरे किए। 

मुंबई, लंदन और दुबई में शानदार घर

साइरस मिस्त्री अपनी पत्नी रोहिका छागला के साथ मुंबई के एक बड़े घर (Cyrus Mistry Mumbai House) में रहते थे. साइरस मिस्त्री का आयरलैंड, लंदन और दुबई में भी आवास है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइरस मिस्त्री के नाम पर शानदार यॉट है। 2020 के प्रबंधन विवाद तक, साइरस मिस्त्री के पास टाटा समूह के निजी जेट बेड़े (Private Jet Fleet) तक पहुंच थी, जिसमें पंजीकरण वीटी-टीबीटी के साथ डसॉल्ट फाल्कन 2000 (Dassault Falcon 2000) शामिल है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?