जौनपुर..विशालकाय अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगला,अजगर को देख कर गाँव में दहशत

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2022
493


By : मो0 हारून 

जौनपुर : नगर के पचहटिया स्थित सूरज घाट के समीप गांव के खेत में शनिवार की सुबह एक बड़ा सा अजगर दिखने से  लोगों में दहशत फैल गई।देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण महिला,पुरुष इकठ्ठा हो गए।अजगर निलगाय के बच्चे को निगल रहा  था।अजगर की लंबाई लगभग चौदह फिट देख लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने रस्सी से अजगर को जकड़ लिया। मौके पर पहुंचे पत्रकार बिपिन माली ने कपड़ा मंगवाकर अजगर मुंह कसकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पूछ से पकड़कर अजगर उठाकर बस्ती में लाए। अजगर जमीन पर छोड़ते ही निगले हुए नीलगाय के बच्चे को उगल दिया। ग्रामीणों के ऊपर अजगर आक्रामक हो गया। किसी तरफ लोगो ने बोरे में भरकर बांध दिया।डीएफओ को सूचना दी गई। डीएफओ के निर्देश पर पहुंचे वन विभाग कर्मचारी अजगर को साथ ले गए। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?