राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने बाढ प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर स्थलीय जानकारी लीबाढ प्रभावित लोगो मे राहत सामग्री का वितरण किया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 30, 2022
216


गाजीपुर : जनपद मे गंगा के रौद्र रूप एवं बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तथा बाढ से प्रभावित लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध कराने हेतु राज्य एंव केन्द्र सरकार के मंत्रीगण द्वारा लगातार जनपद के बाढ प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर स्थलीय जानकारी ली जा रही है तथा बाढ प्रभावित लोगो मे राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज श्रीमती अन्नपूर्णा देवी  मा0 राज्य मंत्री (शिक्षा), भारत सरकार द्वारा विकास खण्ड सदर के बाढ प्रभावित क्षेत्र बयेपुर देवकली का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा लोगो से मुलाकात कर उनका हाल जाना, बाढ से प्रभावित लोगो में राहत सामग्री का वितरण किया तथा लोगो को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। राहत सामग्री में  10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 10 किलो चावल, 05 किलो लाई, 02 किलो अरहर दाल, 02 किलो भुना चना, 1 लीटर रीफाईन , 250-250 ग्राग हल्दी,धनिया,मिर्च, सब्जी मसाला, 01 पैकेट नमक, 1 किलो गुड़, 1 पैकेट मोमबत्ती, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 पैकेट माचीस, तथा 02 नग साबुन का वितरण किया गया।

मा0 मंत्री ने प्रातः 09 बजे सदर ब्लाक क्षेत्र के  बयेपुर देवकली स्थित गंगादास बाबा आश्रम पहुचकर  बाढ से प्रभावित लोगो से मिलकर उन्हे आपदा इस की घड़ी मे हिम्मत से काम लेते हुए अपने तथा अपने परिवारो को सुरक्षित स्थानो पर रहने तथा जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविरो में जाने की अपील की। उन्होने कहा कि बाढ से प्रभावित लोगो को सुरक्षित रखने तथा उन्हे पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश एवं केन्द्र सरकार कृत संकल्पित है। भारत सरकार के निर्देश पर आपकी सेवार्थ हेतु यहां आयी हूॅ। आपदा की इस घड़ी में  आपकी  हर सम्भव मदद की जायेगी। किसी को कोई भी समस्या है तो उसे अवश्य अवगत कराईये । उन्होने पशुओ को सुरक्षित स्थानो एंव गो-आश्रय स्थलो  पर ले जाने तथा उनके लिए चारा, पानी की व्यवस्था हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया।  जिलाधिकारी एम पी सिंह ने लोगो को किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव,लेखपाल को अवगत कराते हुए जनपद स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है जिसका तत्काल समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह,  उपजिलाधिकारी  सदर प्रतिभा मिश्रा एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी सदर, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह, एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?