विकासखंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 22, 2022
214


By : तनवीर खान

गाजीपुर : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर द्वारा विकासखंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 22.08 .2022 को प्रातः 9:00 बजे विकासखंड मनिहारी के मर्दानपुर खेल मैदान में आयोजित किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री अतुल तिवारी मोनू भाजपा मंडल महामंत्री मनिहारी द्वितीय के द्वारा फीता काटकर किया गया खेल का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री अखिलेश जी दिखा विकासखंड मनिहारी द्वारा किया गया लिस्ट वॉलीबॉल भारोत्तोलन कबड्डी कुश्ती के विजई खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में राहुल कुमार प्रथम विपुल यादव द्वितीय तबरेज अली तृतीय 200 मीटर में सचिन यादव प्रथम बलिराम राजभर द्वितीय आकाश पासवान तृतीय 400 मीटर में मनीष पाल प्रथम बलिराम द्वितीय आकाश तृतीय 800 मीटर में अमरजीत राजभर प्रथम कुंदन राजभर द्वितीय अंकित यादव तृतीय 15 मीटर में सर्वेश यादव प्रथम कुंदन राजभर द्वितीय प्रिंस राजभर तृतीय 3 किमी में सोनू यादव प्रथम सर्वेश यादव द्वितीय आकाश तृतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम सभा प्रथम तथा ग्राम सभा द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं ग्राम सभा सीधा बुजुर्ग प्रथम ग्राम सभा बरईपारा द्वितीय गोला फेंक में बृजेश राजभर प्रथम प्रमोद राज प्रमोद कुमार यादव द्वितीय अरविंद कुमार तृतीय बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में ज्योति चौहान प्रथम पूजा यादव द्वितीय प्रतिभा यादव तृतीय इस कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार सिंह श्री राम जन्म यादव श्री देव शरण यादव अतुल पांडे उपेंद्र सिंह मंटू सिंह विनीत तिवारी विपुल मिश्रा का विशेष सहयोग रहा अंत में समापन श्री अतुल तिवारी उर्फ मोनू जी द्वारा किया गया श्री अखिलेश जी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनिहारी गाज़ीपुर द्वारा संबोधन में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ी दिनांक 26 एक 2022 को नेहरू स्टेडियम गोरा बाजार गाज़ीपुर में जनपद स्तरीय ग्रामीण में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?